IPL 2018 : MS Dhoni Completes 4000 runs in IPL Career against Kings XI Punjab| वनइंडिया हिंदी

2018-05-20 1

MS Dhoni completed 4000 runs in IPL career against kings XI Punjab. MS Dhoni played a match winning innings of 16 runs off 7 balls including one four and a six. Dhoni became 7th batsman in IPL to do so. Dhoni played 173 innings to achieve this milestone.

महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल लीग के आखिरी मैच यानी किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ एक अनोखा मुकाम हासिल किया. एमएस धोनी ने अपने आईपीएल करियर में 4000 रन पूरा कर लिया है. ये मुकाम धोनी ने अपने 173वें मैच में हासिल किया. इस दौरान धोनी ने अपने बल्ले से कुल 275 चौके और 186 निकले हैं. साथ ही धोनी का औसत तकरीबन 41 रहा है. धोनी ने पंजाब के खिलाफ नाबाद 16 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से एक चौका और एक छक्का निकला. आपको बता दें, आईपीएल में 4000 रन पूरे करने वाले आईपीएल इतिहास के सातवें बल्लेबाज हैं.